भोपाल: Dengue Fever Treatment मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू का कहर लगातार जारी है। इन राज्यों में रोजाना सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। हालात को देखते हुए भोपाल CMHO ने डेंगू के लिए गाइडलाइन्स जारी की है।
Read More: दिनदहाड़े तीन पुलिस अधिकारियों की हत्या, घात लगाकर बैठे थे बंदूकधारी
Dengue Fever Treatment जारी गाइडलाइन्स के अनुसार एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट को ही कंफर्म केस माना जाएगा। जबकि रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट को कंफर्म केस नहीं माना जाएगा। वहीं, प्लेटलेट्स 10 हजार से कम होने के बाद ही नई प्लेटलेट्स चढ़ाना होगा।
बता दें डेंगू पर लगाम लगाने के लिए मलेरिया विभाग की टीम लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कर रही है। वहीं, प्रशासन की निगरानी टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।