Demand to de-list the converted tribals

Bhopal: राजधानी में आज जनजाति सुरक्षा मंच का बड़ा आंदोलन, डी-लिस्टिंग की मांग को लेकर होगी महारैली

Demand to de-list the converted tribals भोपाल में जनजाति सुरक्षा मंच का बड़ा आंदोलन है। आज भेल के दशहरा मैदान में महारैली होगी।

Edited By :   Modified Date:  February 10, 2023 / 08:56 AM IST, Published Date : February 10, 2023/8:53 am IST

Demand to de-list the converted tribals: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में आदिवासी बीजेपी के खासे टारगेट पर हैं। यहां आदिवासियों के वोटर्स के लिए राजनीतिक दलों में बहस शुरू हो गई है। भोपाल में जनजाति सुरक्षा मंच का बड़ा आंदोलन है। आज भेल के दशहरा मैदान में महारैली होगी। यह रैली आदिवासी सुरक्षा मंच की महारैली होगी।

Read more: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. आज रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट 

आदिवासियों को डी-लिस्ट करने की मांग

Demand to de-list the converted tribals: दरअसल यह आंदोलन धर्मांतरण कर चुके आदिवासियों को डी-लिस्ट करने की मांग का है। आदिवासी कोटे की सुविधा और आरक्षण रद्द करने की मांग है। इस मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से कानून बनाने की मांग की जा रही है। बता दें कि जनजातीय सुरक्षा मंच ने ऐसे लोगों को आदिवासियों की सूची से हटाने यानि डी-लिस्टिंग करने की मांग कर रहे हैं जो लोग आदिवासी कोटे से नौकरी में आए और बाद में धर्म परिवर्तन कर आदिवासी परंपराओं और पूजा पद्धतियों को छोड़ दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें