Demand to change the name of Bhopal city arose again

फिर से उठी भोपाल शहर का नाम बदलने की मांग, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा -भोपाल का कोई मतलब नहीं है, ये रखना चाहिए नाम

Demand to change the name of Bhopal city arose again, Jagadguru Rambhadracharya said : मध्य प्रदेश के 3 शहरों का नाम पहले ही बदल दिया है

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 01:47 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 1:47 pm IST

Demand to change the name of Bhopal city arose again: भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर राजधानी भोपाल का नाम बदलने की मांग उठी है। इस बार मांग किसी नेता या विभायक ने नहीं की बल्कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा की गई है। भोपाल का नाम बदलने को लेकर जगद्गुरू ने कहा कि जब मुस्लिम शासकों के द्वारा दिए गए नाम बदल रहे है तो भोपाल का नाम भी बदलना चाहिए,,भोपाल का कोई मतलब नहीं है। भोजपाल नाम करने से राजा भोजपाल की कीर्ति का पता चलेगा।

यह भी पढ़े : सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में दो लोगों के खिलाफ नोटिस का निपटान किया

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने नाम बदलने को लेकर दे डाली वार्निंग

Demand to change the name of Bhopal city arose again: इसके साथ ही जगद्गुरू ने आगे कहा कि भोपाल का पुराना नाम भोजपाल ही था लेकिन पुराने शासकों ने ‘ज’ हटाकर भोपाल कर दिया था। लेकिन अब नाम बदलने को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वार्निंग भी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया और भोजपाल नाम नहीं किया गया तो वो दोबारा भोपाल नहीं आएंगे। नाम बदलने के बाद ही वो अब भोपाल में फिर से कथा करेंगे।

यह भी पढ़े : मानवाधिकारों के उल्लंघन के संदर्भ में तालिबान के साथ संबंध की समीक्षा कर रहे हैं: अमेरिका

मध्य प्रदेश के 3 शहरों का नाम पहले ही बदल दिया है

Demand to change the name of Bhopal city arose again: इसके पहले भी मध्य प्रदेश के 3 शहरों का नाम बदल दिया है। जैस की होशंगाबाद का नाम नर्मदापुर, तो वही शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम के साथ ही प्रख्यात कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम भी बदला गया जिसे अब माखन नगर कर दिया गया है। जिसके बाद अब भोपाल और औबेदुल्लागंज का नाम बदलने की भी मांग उठने लगी है। आपको बता दें इसे लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा औबेदुल्लागंज को राजगंज और मंत्री विश्वास सारंग द्वारा भोपाल का नाम परिवर्तित करने की मांग उठाई जा चुकी है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers