Three girls die by drowning
Three girls die by drowning: बैरसिया। भोपाल के बैरसिया में खंची में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। ये दुखद घटना बर्री स्टेडियम के पीछे खंती की है। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां पारदी टापरो की रहने वाली थी। तीनों मासूम परिजनों से छिपकर खंती में नहाने गई थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि घर वालों को नहीं बताना उनके उपर कितना भारी पड़ेगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सहित बैरसिया पुलिस बल ने शवों को बाहर निकाला जहां तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों के नाम रिया, दिया और नकुशा बताए जा रहे है। इन सभी की उम्र 7 से 12 साल बताई जा रही है। इस घटना के बाद तीनों के घर में कोहराम मचा हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi