Death of Hindu Mahasabha leader Mohan Singh Baghel

हिंदू महासभा के नेता और उसके भाई की मौत, अचानक बेकाबू होकर नहर में जा गिरी बाइक

Death of Hindu Mahasabha leader Mohan Singh Baghel नहर में गिरने से हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी और उनके भाई की डूबने से मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2023 / 09:26 AM IST
,
Published Date: March 10, 2023 9:26 am IST

Death of Hindu Mahasabha leader: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मोटरसाइकिल नहर में गिरने से हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी और उनके भाई की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मृतकों में से एक मोहन सिंह बघेल (65) हिंदू महासभा की ग्वालियर इकाई के महासचिव थे।

Read more: PSC मेंस और पटवारी परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में बढ़ा आक्रोश, उच्च शिक्षा विभाग को लिखा पत्र 

सड़क किनारे नहर में हुआ बड़ा हादसा

देवगढ़ थाने के निरीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि बुधवार की रात बघेल और उनके भाई बाबूलाल बघेल (78) व एक अन्य रिश्तेदार पंचम सिंह (25) मोटरसाइकिल से एक बारात में जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर उनके रास्ते में आ गया और टक्कर से बचने के लिए मोटरसाइकिल चला रहे पंचम ने मोटरसाइकिल मोड़ दी और वह सड़क किनारे नहर में जा गिरे। बता दें कि यह देवगढ़ थाना इलाके के नहर का मामला है।

Read more: सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा आज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात 

Death of Hindu Mahasabha leader: सिंह ने कहा कि नहर में गिरने के बाद पंचम तैरकर सुरक्षित निकल आया जबकि मोहन सिंह और बाबूलाल बाहर नहीं आ सके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों के शव बृहस्तिवार को नहर से निकाले गए। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers