राजगढ़: Death Banquet on Death of Monkey बंदर की मौत पर भोज कराकर भीड़ जमा करने के मामले में ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Read More: लाउडस्पीकर…अजान और सियासी शोर! जल्द थमेगा सियासी शोर या गूंजेगा और ज्यादा?
Death Banquet on Death of Monkey दरअसल 29 दिसंबर को खिलचीपुर के डालूपुरा गांव में एक बंदर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने शोक मनाते हुए हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार किया और मृत्युभोज कराया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने गांव के अर्जुन सिंह और हरि सिंह सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है।
Read More: कोरोना काल…कितना घातक साबित हो सकता है सेल्फ मेडिकेशन?
आपको बता दें कि मौत के बाद बंदर की शव यात्रा भी निकाली गई थी। वहीं 10 दिन बात ग्रामीणों ने अस्थियों को उज्जैन में विसर्जित भी किया था।
Read More: आखिर क्यों क्रैश हुआ था CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर? COI की जांच में हुआ खुलासा
#SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30…
10 hours agoFace To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
12 hours ago