प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती...परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी |deaf and dumb couple get wedding in madhya Pradesh

प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती…परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी

प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती...deaf and dumb couple get wedding in madhya Pradesh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: August 26, 2021 11:50 pm IST

नरसिंहपुर: कहते है प्यार की ना कोई भाषा होती है और ना ही प्यार जताने के लिए किसी जुबान की जरूरत होती है। ये लाइनें किताबों और फिल्मों में ही देखने को मिलती है। लेकिन नरसिंहपुर का नरसिंह भवन ऐसी ही तस्वीरों का गवाह बना है, जहां मूक बधिर दुल्हा-दूल्हन शादी करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।

Read More: सूखे की दस्तक…बारिश कब तक…किसानों की परेशानी दूर करने के लिए सरकार के पास तैयार है कोई एक्शन प्लान?

दरअसल गाडरवारा के बरेली की रहने वाली दीपाली कौरव जन्म से ही मूक बधिर है। लेकिन अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा के चलते पढ़ाई जारी रखी। स्कूल में ही दीपाली की मुलाकात शाजापुर के रहने वाले कपिल सोनी से हुई, जो खुद भी मूक बधिर है। दोनों में दोस्ती और दोस्ती के बाद प्रेम हुआ, फिर परिवार की सहमति से शादी के बंधन में बंधे।

Read More: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15 प्रतिशत की वृद्धि, पेंशनरों को भी मिलेगा फायदा, 1.05 लाख रुपए तक होगा फायदा