नरसिंहपुर: कहते है प्यार की ना कोई भाषा होती है और ना ही प्यार जताने के लिए किसी जुबान की जरूरत होती है। ये लाइनें किताबों और फिल्मों में ही देखने को मिलती है। लेकिन नरसिंहपुर का नरसिंह भवन ऐसी ही तस्वीरों का गवाह बना है, जहां मूक बधिर दुल्हा-दूल्हन शादी करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।
दरअसल गाडरवारा के बरेली की रहने वाली दीपाली कौरव जन्म से ही मूक बधिर है। लेकिन अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा के चलते पढ़ाई जारी रखी। स्कूल में ही दीपाली की मुलाकात शाजापुर के रहने वाले कपिल सोनी से हुई, जो खुद भी मूक बधिर है। दोनों में दोस्ती और दोस्ती के बाद प्रेम हुआ, फिर परिवार की सहमति से शादी के बंधन में बंधे।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
4 hours ago