Dead Child will be Alive, Villagers Started Worshiping Devi Maa

‘दोबारा जिंदा होगा एक महीने पहले मृत हुआ बच्चा, मानव शरीर में बदलेगी हड्डी’, देवी मंदिर में अंधविश्वास का तमाशा

'दोबारा जिंदा होगा एक महीने पहले मृत हुआ बच्चा : Dead Child will be Alive, Villagers Started Worshiping Devi Maa

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: August 19, 2022 11:56 pm IST

रीवाः Dead Child will be Alive मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सगरा इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 1 महीने पहले मृत हुए 4 साल के बच्चे को दोबारा जीवित करने के लिए देवी मंदिर में अंधविश्वास का तमाशा हुआ।                   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Rishabh Pant के इस बयान ने मचाई सोशल मीडिया में खलबली, टीम इंडिया को लेकर ये क्या कह दिया…

Dead Child will be Alive दरअसल, भीटी गांव के रहने वाले आदिवासी परिवार के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे को दफना दिया गया। लेकिन बाद में परिवार ने सपने में देवी के आने और बच्चे के जीवित होने का दावा किया। बस इसके बाद से देवी मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया।

Read More: केंद्र सरकार ने फिर इतने यूट्यूब चैनल को किया बैन, पाकिस्तान का चैनल भी है शामिल, जानें क्या है वजह

दावा है कि जहां बच्चे को दफनाया था वहां की मिट्टी माता के पास रखने से वो हड्डी बन गई। इसके बाद लाल चुनरी में हड्डी लाकर माता के दरबार में रखी गई और तब से लगातार भजन कीर्तन चल रहा है। दावा है कि शुक्रवार तड़के 4 बजे से जिस हड्डी को टोकरी के नीचे रखा गया है वो मानव शरीर में बदलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जाहिर है ऐसा होने वाला भी नहीं है। लेकिन जब लोगों की आंखों पर अंधविश्वास का चश्मा चढ़ा हो तो भला तर्क कहां दिखते हैं।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers