damoh news
dead body of missing youth : दमोह – मध्यप्रदेश के दमोह (damoh news) हिण्डोरिया क्षेत्र में कार के अंदर एक लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला जिले के हिण्डोरिया थाना क्षेत्र ग्राम बिलाई का है। कुँए में कार पड़ी होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा हिंडोरिया थाना पुलिस अप्लाई चौकी को दी गई है इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है ग्रामीणों की मदद से कार को निकाला गया। घटना के बाद से ही आशंका जताई जा रही है कि कार में गुमशुदा संजय उर्फ मनी पिता मुकुंदी कुर्मी निवासी पटोन्हा का शव हो सकता है जो कि पिछले 5 सितंबर से लापता है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
dead body of missing youth : मृत घर से देवी विसर्जन के लिए कह कर गया था जो घर नहीं पहुंचा और देर रात कार कुए में होने की सूचना आई है। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा बिलाई चौकी में भी दर्ज कराई गई थी। कुँए में कार होने होने की सूचना पर ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर है पिछले 12 घंटे से कार कुँए में ही मौजूद रही। अधिक देर से कार को निकालने के कारण परिजनों में आक्रोश भी देखा गया।
dead body of missing youth : बिलाई चौकी प्रभारी अक्षेन्द्र नाथ हमराह स्टाफ मौके पर पँहुचे। मृतक की शिनाख्त संजय उर्फ मनी पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी पटोन्हा के रूप में कई गई है। बताया जा रहा है उक्त म्रतक घर से गायब था जिसकी तलाश परिजनों और पुलिस द्वारा की जा रही थी जिसके शव कुँए में होने की सूचना मिली। पुलिस संदिग्ध मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।