Meat shops being removed from Datia market : दतिया। मध्य प्रदेश केसीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के पालन में दतिया के मुख्य बाजार से मांस की दुकानें अब पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गईं हैं। खुले में मीट बेचने वालों को लाइसेंस बनवाने एवं निर्धारित स्थल पर मास बेचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही नपा का मदाखलत दस्ता बाजार में निकला और अवैध रूप से मीट एवं अंडा बेच रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए हाथ ठेले जप्त किए गए हैं।
Meat shops being removed from Datia market : नगर में दुकानों के बाहर रखा सामान भी जप्त किया गया है। दतिया ट्रैफिक पुलिस और नपा के मदाखलत दस्ते ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया गया है। विवेकानंद चौक से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। नपा की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों और मांस अंडे बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
Follow us on your favorite platform: