Weather Update: तेज आंधी के चलते हुआ बड़ा हादसा, लोहे की चादर से महिला के गर्दन में आई गंभीर चोट…

Major accident occurred due to strong storm: तेज आंधी के चलते हुआ बड़ा हादसा, लोहे की चादर से महिला के गर्दन में आई गंभीर चोट

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:19 PM IST

Major accident occurred due to strong storm: दतिया। मध्य प्रदेश के मौसम में बारिश-आंधी का मिजाज बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में गुना रतलाम और दतिया समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं आज मंगलवार को भी 12 जिलों में बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल रही है। वहीं दतिया जिले की बात करें तो यहां तेज आंधी के चलते एक बड़ा हादसा हो गया।

Read more: हॉट मॉडल का ये कातिलाना लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, वीडियो देख अटक गई फैंस की सांसें… 

Major accident occurred due to strong storm: दरअसल, दतिया जिले में तेज बारिश और आंधी की वजह से लोहे का चादर उड़कर महिला के गर्दन में लगी और उस महिला बुरी तरह से घायल हो गई है और अभी गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि लोहे के चादर से महिला के गर्दन में गंभीर चोट आई है। वहीं अंधड़ हवा से बाइक सवारों पर पेड़ गिरने से दो घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो