Loan waived off to the farmers of Datia

इस जिले के किसानों को मिला कृषक ब्याज माफी का लाभ, वितरित किए ऋण माफी के प्रमाणपत्र

Loan waived off to the farmers of Datia : मध्यप्रदेश के दतिया में 6 हजार 227 किसानों को कृषक ब्याज माफी का लाभ मिला है।

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 13, 2023 7:46 pm IST

Loan waived off to the farmers of Datia : दतिया। मध्यप्रदेश के जिला दतिया में किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां 6 हजार 227 किसानों को कृषक ब्याज माफी का लाभ मिला है। 7 करोड़ 95 लाख की ऋण माफी के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बता दें कि फसल बीमा के 27 करोड़ 92 लाख 50 हजार किसानों के खातों में अंतरित किए गए। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी शामिल हुए। प्रभारी मंत्री ने पीतांबरी पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

read more : DA Hike : इंतजार हुआ खत्म…! यहां की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब बढ़कर आएगी सैलरी 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers