दतिया। Datia Truck Accident मध्यप्रदेश के दतिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बुहारा नदी में एक मिनी ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोगों की पानी में बहने की खबर है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Datia Truck Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना दतिया के बुहारा नदी की है। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ट्रक में करीब 30 लोग सवार थे। तभी बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राा ने अधिकारियों से चर्चा की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया। वहीं पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के भी निर्देश दिए।