दतिया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तमाम दावों के बीच भी मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही है। (Datia me 1 Lakh 70 Hajar Rupye ki Loot) बदमाश हर दिन छोटे-बड़े वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला दतिया जिले का हैं जहां बदमाशों ने बैंक से नकदी निकालकर बाहर आयें एक शख्स को अपना निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार लूटेरो ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित अखिलेश यादव ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच से पैसे आहरित कर वापिस लौट रहा था तभी लूटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
लूट की यह पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। घटना दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी रोड में घटित हुई। बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फ़ुटेज और पीड़ित के बयान के मुताबिक़ आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी हैं। (Datia me 1 Lakh 70 Hajar Rupye ki Loot) बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर भर में नाकेबंदी भी कर दी गई है।
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
2 hours agoMP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
4 hours ago