दतिया।Datia Firing: दतिया में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंदी पर है। आए दिन फायरिंग जैसी घटना होना अब दतिया में आम बात हो गई है। लगता है बदमाशों में पुलिस का भय धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। बदमाश धीरे-धीरे बेखौफ होते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर बैठे दो बदमाश गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। ये बदमाश कौन है यह अभी अज्ञात है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों के पहचान की जा रही है, लेकिन यह बड़ी आसानी से कहा जा सकता है कि दतिया में अब बदमाश धीरे-धीरे बेखौफ होते जा रहे हैं। एक के बाद एक लगातार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
Datia Firing: वहीं एक माह में इस प्रकार की दो से तीन घटनाएं घटित हो रही है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ऐसा लग रहा है कि बदमाशों के सामने पुलिस बेबस है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन यह आराम से कहा जा सकता है कि बदमाशों के सामने पुलिस बेबस होती दिखाई दे रही है। बदमाशों ने एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में फायरिंग की है। जो सीसीटीवी फुटेज है वह सिद्धार्थ कॉलोनी का बताया जा रहा है। दूसरा फुटेज जो है जिसमें एक घर के दरवाजे में दो से तीन गोलियां दागी गईं है। वह राजघाट कॉलोनी का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से दोनों इलाकों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है।
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
3 hours ago