Phool singh baraiya viral video

जब फूल बने अंगारे, जुबान से उगले अंगारे, दिग्गजों के सामने रौब झाड़ने के लिए भरे मंच से कह दी ऐसी बात

Phool singh baraiya viral video कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल, भरे मच से दिग्गज नेताओं के सामने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: June 29, 2023 / 03:00 PM IST
,
Published Date: June 29, 2023 2:53 pm IST

Phool singh baraiya viral video: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे नेताओं के बोल बिगड़ते जा रहे है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दल बयानबाजी में किसी से पीछे नहीं है। अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है, जिसने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है।

छलका हार का दर्द

Phool singh baraiya viral video: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया भांडेर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। जहां एक बार फिर उनका विधानसभा उपचुनाव में हार का दर्द सामने आया है। यहां उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल

Phool singh baraiya viral video: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि ” मैं नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देता हूं, अगर वो अपने बाप से पैदा है, उसकी रगों में उसका खून है तो मैं उस खून की उसको दुहाई देता हूं, तो तू आजा मैदान में और चुनाव जीत के दिखा दे। तू इस बार दतिया जीत के दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।” बरैया जब ये कह रह रहे थे उस दौरान मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे।

दतिया में जाकर हम उसको कुचलेंगे

Phool singh baraiya viral video: मंच पर मौजूद नेताओं से सामने फूल सिंह बरैया यहीं नही रूके उन्होंने कहा कि “हम उसको दतिया में जाके कुचलेंगे, सांप अगर यहां से निकल गया तो हम दतिया में उसका फन कुचल देगें। इस बार जीत के दिखा दे अगर उसके बाप में दम हो तो।

सरकार बनते ही दतिया में किया जाएगा हिसाब-किताब

Phool singh baraiya viral video: कांग्रेस ने नेता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि हमारी सीट तो धोखे में चली गई हम नहीं जानते थे कि साले पुलिस वाले हमारे खिलाफ बटन दबा देंगे। इतना हमने सोचा नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी में ये देश को भी बेंच सकते हैं। फूल सिंह बरैया जब ये भाषण दे रहें थे सामने ही पुलिसकर्मी भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेंगी और सरकार बनते ही दतिया में इसका हिसाब किताब किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- “अगर एक बाप की औलाद है तो जीत कर दिखा दें अपनी सीट”, कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, जानें किसे दी चुनौती

ये भी पढ़ें- “कांग्रेस की सरकार बनते ही एक महीने के बाद कलेक्टर-अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा” कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers