Congress leader climbed on water tank in Datia : दतिया। मध्यप्रदेश के जिला दतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस नेता महेश जाटव पानी की टंकी पर चढ़कर बवाल मचा दिया है। इस घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों वहां एकत्रित हो गए। बता दें कि नगर में बढ़ती समस्याओं को लेकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा है।
Congress leader climbed on water tank in Datia : घटना को देखते हुए एकत्रित लोगों ने पुलिस का सूचना दी। जिसके बाद पुलिस लगातार नीचे आने की बात कर रही है। जानकारी मिली है कि पहले भी महेश जाटव पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। ये पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है।