dengue cases increased in girls hostels ; भोपाल ; मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम बदलने के साथ ही डेंगू—मलेरिया के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही। शहर में रोजाना ही अब 8 से 10 केस सामने आ रहे है। जिसके साथ ही अब तक इस सीजन में डेंगू के केसों की संख्या 350 के पार हो गयी है। सबसे ज्यादा मुसीबत इस समय शहर के हॉस्टल्स और पीजी बने हुए है जहां साफ-सफाई न होने के कारण लार्वा पनप रहा है।
dengue cases increased in girls hostels ; खासतौर पर इंद्रपुरी इलाके के हॉस्टल्स से केस सामने आएं है..रविवार को भी यहां के एक हॉस्टल से केस मिला था जिसके बाद टीम ने पूरे इलाके में लार्वा सर्वे कर फॉगिग का काम किया,आज भी एक केस मिला है। इस बारे में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि केस मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में लार्वा सर्वे कर फॉगिग की जा रही है। इंद्रपुरी इलाके से जो केस सामने आएं है वह हॉस्टल्स में रहने वाले स्टूडेंट्स है
यह भी पढ़े; Bilaspur के Arpa River में पलटा बोट | तो वहीं Balrampur में बाइक ने महिलाओं को मारी टक्कर
dengue cases increased in girls hostels ; पहले इन हॉस्ट्ल्स में टीम को सर्वे करने में भी दिक्कत आती थी पर धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है.. वहीं इंद्रपुरी के अलावा कोलार इलाके से भी केस मिल रहे है। बता दें कि बारिश थमने के बाद जगह-जगह इकट्ठा हुए पानी में डेंगू का लार्वा पनपने से इस सीजन में केस बढ़ जाते है क्योंकि 15 डिग्री से लेकर 32 डिग्री तक का तापमान मच्छरों के पनपने के लिए आदर्श माना जाता है और यहीं कारण है कि शहर में मानसून की विदाई के बाद से ही लगातार केस मिल रहे है।