Fake Doctor of Damoh | Photo Credit : IBC24 Customize
भोपाल: Fake Doctor of Damoh मध्यप्रदेश के दमोह की एक अदालत ने सात मरीजों की मौत से जुड़े कथित ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र जॉन कैम को मंगलवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक दिन पहले ही कैम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।
Fake Doctor of Damoh लोक अभियोजक सतीश कपसिया ने कहा, ‘‘मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह ने हमारे अनुरोध पर कैम को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’ पुलिस ने दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एम के जैन की शिकायत पर फर्जी मेडिकल डिग्री रखने वाले आरोपी के खिलाफ रविवार आधी रात को जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी।
उन्होंने कहा, ‘मूल शिकायत (एनएचआरसी को सौंपी गई) में मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत का जिक्र है। एक अन्य शिकायत (सीएमएचओ जैन द्वारा दायर) डॉक्टर की डिग्री के सत्यापन से संबंधित है।’ सोमवंशी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि डॉक्टर का सर्टिफिकेट फर्जी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों में दर्ज की गई है और उसी के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।
फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ डॉ जॉन कैम को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
यादव पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी डिग्री और यूके के मशहूर डॉक्टर (John Camm) की आइडेंटिटी चोरी कर दमोह के मिशन हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट कि नौकरी ली और दर्जनों लोगों का… pic.twitter.com/babKhejzru
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) April 8, 2025