Two officers suspended due to Pauri pond bursting in Damoh : दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के पास पौड़ी तालाब फूटने के मामले में सागर कमिश्नर ने बड़ी कार्यवाही कि है। जिसमे जल संसाधन विभाग के एसडीओ एलके द्विवेदी और सब इंजीनियर डीके असाटी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह कार्यवाही दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल के प्रस्ताव पर कमिश्रर ने कि है। दोनों अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप है। दरअसल मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम पौड़ी का है। जहा पार करीब 60 एकड़ में बना पोंडी तालाब सोमवार कि सुवह फूट गया था। जिसके बाद तालाब फूटने की वजह से आसपास के पौड़ी जेतपुर और खांगला गाँव पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे।
Two officers suspended due to Pauri pond bursting in Damoh : हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कोई जनहानि या पशु हानी नही हो पाई, और लोगों को प्रशासन ने बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था,लेकिन इस घटना मे लोगों के घरों में रखा अनाज और गृहस्थी का सामान पूरी तरह से बह गया था,वही घटना के बाद नेता भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। बुधवार को दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल के प्रस्ताव के आधार पर सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।
वहीं बताया जा रहा है कि सागर जॉन कमिश्नर डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जलाशय के क्षतिगस्त होने के संबंध में जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित किया है। इनमें सागर संभाग के अधीक्षण यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण और अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग शामिल हैं, जो जलशय फुटने के कारणों सहित निर्माण मे गुडवत्ता या, लापरवाही के तमाम पहलुओं पार जाँच कर तीन दिवस मे अपनी रिपोर्ट सोपगा।