Damoh ganga jamuna school news: दमोह। दमोह में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। गंगा जमुना स्कूल के मजहबी एजेंडे का खुलासा कर रहीं IBC24 की खबरों पर दमोह की बाल कल्याण समिति ने भी मुहर लगा दी है। कमेटी के सदस्य दीपक तिवारी ने कहा कि वाकई स्कूल में हिन्दू बच्चों से भी जबरन नमाज़ पढवाई जाती थी और ये बात बाल आयोग की जांच में भी सामने आई है। दीपक तिवारी राज्य बाल आयोग की उस टीम के साथ थे जिसने स्कूल में छापामार कार्यवाई की थी।
Damoh ganga jamuna school news: दमोह जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी का कहना है कि आयोग ने स्कूल टीचर्स के लॉकर्स भी खोले थे जिसमें ऐसा इस्लामिक साहित्य मिला है जिसका स्कूली पाठ्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही जब स्कूल स्टाफ के रजिस्टर की जांच की गई तो हिन्दू सरनेम वाली मां की बेटियों के सरनेम मुसलमान मिले। आयोग ने स्कूल की प्रिंसिपल सहित 3 महिला टीचर्स का धर्मान्तरण होना पाया है। बाल कल्याण समिति ने स्कूल पर कार्यवाई ना होने पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है और आयोग द्वारा जल्द सख्त कार्यवाई करने का दावा किया है।
Damoh ganga jamuna school news: गंगा जमना स्कूल के काले चिट्ठे खोलने के लिए हिन्दू बेटियों के बाद अब बेटे भी सामने आ रहे हैं। IBC24 ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से एक्सक्लुसिव बातचीत की है। जिसमें बच्चों ने गंगा जमुना स्कूल के मजहबी एजेंडे का हर राज़ खोल दिया है। छात्र के मुताबिक स्कूल में हिन्दू बच्चों को टीका तिलक रक्षासूत्र की सख्त मनाही थी। जो बच्चा टीका तिलक रक्षासूत्र पहन लेता था उसके साथ स्कूल में डांट फटकार और मारपीट तक की जाती थी। छात्र के मुताबिक स्कूल में सिर्फ मुस्लिम प्रार्थना होती थी। छात्र की मां ने भी IBC24 से बातचीत में स्कूल की शिकायत की और अपने बच्चे को अब स्कूल से निकालने की बात कही।
Damoh ganga jamuna school news: दमोह के गंगा जमना स्कूल में ना सिर्फ हिन्दू बच्चियों को हिजाब पहनाया जाता था बल्कि उनसे जबर्दस्ती नमाज़ भी अदा करवाई जाती थी। नमाज़ अदा करने का विरोध करने वाले गैर मुस्लिम बच्चों के साथ मारपीट भी की जाती थी। ये बड़ा खुलासा IBC24 से एक्सक्लुसिव बातचीत में गंगा जमना स्कूल की एक छात्रा ने किया है। छात्रा ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए गंगा जमुना स्कूल की हर करतूत का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है जिससे बच्ची के पैरेंट्स भी हैरत में हैं।
Damoh ganga jamuna school news: शिक्षा की आड़ में मतांतरण का खेल चला रहे दमोह के गंगा जमना स्कूल में IBC24 की टीम पहुंची। स्कूल की मान्यता निलंबित किए जाने के बाद से स्कूल में ताला जड़ दिया गया है और स्कूल के प्रबंधन सहित स्टाफ का कोई भी कर्मचारी कैमरे के सामने आने तैयार नहीं है। स्कूल के गेट पर तैनात रहने वाले जिस गार्ड पर हिन्दू बच्चियों को भी हिजाब पहनाकर ही भीतर आने देने की जिम्मेदारी थी अब वो भी यहां से नदारद है। स्कूल का संचालन इदरीश खान, जलील खान और मुस्ताक खान नाम के 3 भाई करते हैं जिनकी बेहद कम समय मे कमाई गई बेशुमार संपत्ति भी अब सुर्खियों में है। Ganga Jamuna School Damoh News
ये भी पढ़ें- अगले 1 साल में सभी बहनों को मिलेगा खुद का मकान, सरकार के मंत्री का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें- जारी हुए कक्षा 5वीं-8वीं का संशोधित रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
5 hours ago