दमोह। जबलपुर हाइवे पर आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 वर्ष की मासूम बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद हंडरेड डायल की टीम ने तत्काल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, घटना नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन्ना तिराहे की है। यहां एक परिवार आ रहा था, जैसे ही उसने हाइवे किनारे अपनी बाइक खड़ी की और बाइक से उतरा, तभी एक पीछे से चले आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्ची को कुचल दिया।
घटना के तुरंत बाद हंडरेड डायल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची का नाम गीतेस्वरी उम्र करीब 4 वर्ष बताया जा रहा है, जो घाना मेली की निवासी बताई जा रही है। हालांकि ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया है, वहीं पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: