PM Modi in Damoh: दमोह। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण के लिए प्रचार -प्रसार भी जोरो पर हैं। कई दिग्गज अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच आज पीएम मोदी दमोह दौर पर हैं।
दमोह में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और india गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। वहीं, राम मंदिर का न्योता ठुकराने वाली बात भी उठाई। पीएम मोदी ने कहा, कि आपने नाम सुना होगा अयोध्या में एक अंसारी परिवार है। दो-दो पीढ़ी से ये अंसारी परिवार हिंदुओं के खिलाफ बाबरी मस्जिद के पक्ष में अदालत में जंग लड़ रहे थे। ये इकबाल अंसार उनके पिता और पूरा अंसारी परिवार कितने दशकों से लड़ाई लड़ रहा था। लेकिन, जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया, कि ये हिंदुओं के पक्ष में जाएगा, तो इतने साल लडांई लड़ने के बावजूद भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने आगे कहा, कि जिस समय राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम था तो राम मंदिर के जो ट्रस्टी हैं वो हर एक के गुनाह और पाप माफ करके सबको प्यार से निमंत्रण दिया। आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि जीवनभर लड़ाई लड़ने के बाद भी अंसारी जी स्वयं शिलान्यास के कार्यक्रम में मौजूद रहे। इतना ही नहीं जब प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था तो ट्रस्टियों ने उन्हें भी निमंत्रण दिया जैसे कांग्रेस और सपा एवं अन्य पार्टियों को दिया। जीवनभर हिंदुओं से लड़ते रहे, बाबरी मस्जिद के लिए लड़ते रहे, राम मंदिर के विरूद्ध लड़ते रहे। लेकिन, जब प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला तब वे हंसी-खुशी के साथ आकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कार्यक्रम में हिस्सेदार बने।
विपक्ष पर निशाना साधते सुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ एक छोटा सा व्यक्ति अंसारी सामान्य परिवार से है, उसका व्यवहार देखिए और दूसरे तरफ कांग्रेस के नेताओं का व्.वहार देखिए, उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को ठुकरा दिया। वोट बैंक के खातिर ये क्या करते हैं। पीएम मोदी ने आगे बीजोपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आपका ये वोट भारत को एक विकसित भारत का सपना भी पूरा करेगा।
दमोह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी || LIVE #ElectionWithIBC24 | #SarkarOnIBC24 | #LokSabhaElections2024 #लोकसभाचुनाव2024 | @narendramodi | @BJP4India | @BJP4MP
https://t.co/xNljeOanJG— IBC24 News (@IBC24News) April 19, 2024
Murder Viral Video : जेल से रिहा कैदी की सरेआम…
5 hours agoSingrauli Crime News : जमीन को लेकर दो पक्षों में…
10 hours ago