Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Newborn fetus found in government hospital : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला सरकारी अस्पताल में कचरे के कंटेनर में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सफाई कर्मियों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल का है। जहां आज सोमवार को डस्टबिन में डिब्बे में बंद नवजात का शव मिला है। जैसे ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कचरा उठाने पहुंचे, और उन्होंने डस्टविन में पड़े शव को देखा तो वह भी हैरान रह गए, और तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल पुलिस चौकी को दी।
read more : ग्रहों की चाल से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, इन 3 लोगों पर होगी पैसों की बारिश
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मर्चरी में रखवा दिया। वहीं अब इसके बाद में पुलिस अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, बताया जा रहा है कि,यह किसी बाहरी व्यक्ति की हरकत है। क्योंकि बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोई भी नवजात बच्चा मृत नहीं हुआ है और ना ही जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में कोई ऐसी घटना हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अस्पताल परिसर में भ्रूण और नवजात के शव मिलने का सिलसिला कई बार आ चुका है, बहरहाल अस्पताल प्रबंधन की मदद से पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तथा मामले की जांच में जुट गई है।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
6 hours ago