Hindu and non-Muslim girls : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में धर्मांतरण का मामला गरमाते जा रहा है। प्रोफेसरों पर धर्मांतरण कराने के आरोप में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का ट्वीट सामने आया है।प्राइवेट स्कूल का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया कि यूनिफॉर्म के नाम पर बच्चियों को जबरन पहनाया गया बुरखा।
हिंदू और गैर मुस्लिम बच्चियों को यूनिफॉर्म पहनाया गया। इस मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है। कलेक्टर और SP को कार्रवाई के लिए केस भेज रहे हैं। यह दमोह के गंगा-जमुना स्कूल का मामला है।
मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है।
इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु @CollectorDamoh व पुलिस अधीक्षक दमोह को निर्देश प्रेषित…— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) May 30, 2023
Read more: राजधानी में पॉवर कट, 6 घंटे गुल रहेगी बिजली, इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी लाइट, जानें वजह
Hindu and non-Muslim girls : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाया और कहा था कि हमें नाम न बताने की शर्त पर यह बताया गया कि स्थानीय भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने धर्मांतरण से जुड़ी हुई शिकायत की हैं। जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक से (पेंड्रा) छत्तीसगढ़ ले जाकर धर्मांतरण कराया जाता है।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
4 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
11 hours agoदिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ…
12 hours ago