Fierce fire broke out in hardware shop near Ghantaghar: दमोह। जिले में देर रात आग का तांडव दिखाई दिया। शहर के हृदय स्थल घंटा घर पर एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते हीं देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया और दूकान को जलाकर खाक कर दिया, हालांकि घटना कि सूचना के बाद तत्काल नगरपालिका कि दमकल कि गाड़िया पहुंची, और आग पर काबू पाया गया, जिससे आग आसपास कि दुकानों में नहीं फेल पाई।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि घटना दमोह शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटा घर की है। जहां पर स्थित अंकित हार्डवेयर की दुकान में देर रात करीब 12 बजे आग लग गई, वहीं देखते हीं देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिस कारण आसपास कि दुकानों मे आग फैलने का खतरा बढ़ गया।
घटना कि सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल कि गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, वहीं इस आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: