Encroachment on damoh ganga jamna school

Damoh News : दमोह गंगा जमना स्कूल का अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा टीम, समुदाय विशेष की महिलाओं ने जमकर मचाया हंगामा

Encroachment on damoh ganga jamna school: अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा कि टीम को समुदाय विशेष कि महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा।

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 10:08 PM IST
,
Published Date: June 13, 2023 10:08 pm IST

Encroachment on damoh ganga jamna school : दमोह। दमोह हिजाब मामले में विवादों मे रहे गंगा जमना स्कूल के अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा कि टीम को समुदाय विशेष कि महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मोके पर पुलिस विभाग ने पहले महिलाओ को समझने का प्रयास किया। मगर जब हालत बिगड़ने लगे तो पुलिस ने महिला पुलिस के सहारे हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।

read more : इन राशि वालों के जीवन में आने वाला है बड़ा बदलाव, इस बड़े ग्रह के महागोचर होगी बंपर धनवर्षा, मिलेगी सरकारी नौकरी 

Encroachment on damoh ganga jamna school : बता दें कि मोके अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही के दौरान मोके पर पहुंची महिलाओ ने पहले जमकर नारेबाजी कि और उसके बाद हंगामा करने लगी। महिलाओ का कहना था कि हमें स्कूल चाहिए और प्रशासन स्कूल पर अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही को रोके।

read more : NEET UG Result 2023 : NEET UG 2023 का रिजल्ट हुआ घोषित, जानें किसने किया इस साल टॉप, देखें पूरी लिस्ट 

Encroachment on damoh ganga jamna school : वहीं देखते ही देखते महिलाओ ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए महिला पुलिस बल के सहारे भीड़ को खदेड़ दिया। हलाकि उसके बाद रात्रि होने के कारण नपा ने अतिक्रमण कार्यवाही को रोक दिया और गंगा जमना स्कूल परिषर मे ताला लगाकर अपने अंडर मे कर लिया। जहा सुवह करीब 11 बजे से एक बार फिर अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही शुरू कि जाएगी।

(दमोह से IBC24 जितेंद्र गौतम की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers