Doctor throws woman out of operation theater for not giving bribe

Damoh News: ऑपरेशन थियेटर में महिला के साथ डॉक्टर ने की ऐसी हरकत, पीड़िता की आपबीती सुनकर रह जाएंगे दंग

ऑपरेशन थियेटर में महिला के साथ डॉक्टर ने की ऐसी हरकत Doctor throws woman out of operation theater for not giving bribe

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 11:27 AM IST
,
Published Date: June 2, 2023 11:25 am IST

दमोह। हमेशा से अपने कारनामों में मशहूर दमोह जिला अस्पताल एक बार फिर आरोपों मे घिरी हुई है, जहां बच्चादानी का ऑपरेशन करवाने आई महिला मरीज ने यहां की महिला डॉक्टर पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए है। जब महिला ने रिश्वत नहीं दी तो, उसे ऑपरेशन थियेटर से बिना ऑपरेशन के ही बाहर निकल दिया, जिसकी जानकारी के बाद अब मामले में दमोह कलेक्टर ने जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

Read More: कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि, स्वास्थ्य मंत्री ने परिजन को सौंपा चेक

मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की महिला का नाम सीतारानी है, जो शहर के मागंज वार्ड की रहने वाली है और उसके पेट में दर्द था। महिला ने जब चेकअप करवाया तो डॉक्टर ने उसे बच्चादानी में खराबी बताई और ऑपरेशन कराने को कहा। महिला को ऑपरेशन के लिए अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और महिला को ऑपरेशन के कपडे भी पहना दिए गए, मगर ऑपरेशन थियेटर से महिला को बाहर निकाल दिया गया।

Read More: पंडित प्रदीप मिश्रा भी उतरे लवजिहाद के विरुद्ध, अपनी कथा में दिल्ली की साक्षी का किया जिक्र 

बता दे की महिला ने जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर गंगेले पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है की उससे 10 हजार रूपये की मांग की गई और कहा गया की अगर पैसे देती हो तो आपका ऑपरेशन होगा, जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत CM हेल्पलाइन पर भी की, वही मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर ने जल्द जाँच कराकर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें