Damoh school teacher dharmantaran

हिन्दू से मुस्लिम बनी प्रिंसिपल सहित तीनों टीचर ने किया बड़ा खुलासा, IBC24 पर बेबाकी से हर सवाल का दिया जवाब

Damoh school teacher dharmantaran गंगा-जमना स्कूल की धर्मांतरित टीचर्स हिन्दू से मुस्लिम बनी प्रिंसीपल सहित तीनों टीचर्स से IBC24 की बातचीत

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2023 / 03:30 PM IST
,
Published Date: June 6, 2023 3:30 pm IST

Damoh school teacher dharmantaran: दमोह। इस वक्त मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में रोज नए मोड आ रहे है। इसी कड़ी मे आज बड़ा खुलासा हुआ है। जहां एक तरफ स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए जा रहे है तो उधर प्रिंसिपल-शिक्षका ने इसको लेकर खुद खुलासा किया है।

Damoh school teacher dharmantaran: गंगा-जमना स्कूल की धर्मांतरित हुई हिन्दू से मुस्लिम बनी प्रिंसिपल सहित तीनों टीचर्स से IBC24 खास बातचीत में कई खुलासे किए है। आपको बता दें प्रिंसिपल दीप्ति श्रीवास्तव से अशफा शेख बनी थी। टीचर अनिता यदुवंशी से अनिता खान बनी थी। टीचर प्राची जैन से तबस्सुम बानो बनी थी। जिसके बाद तीनों महिला टीचर्स ने मर्ज़ी से इस्लाम अपनाने का दावा किया। उन्होंने स्कूल में नौकरी से पहले धर्मातंरण करने की बात कही।

Damoh school teacher dharmantaran: जब उनसे हिजाब के बार में पूछा गया तो उन्होंने छात्राओं को पहनाए जाने वाले हिजाब को स्कार्फ बताया। कुरान की आयतों पर पुताई को रिनोवेशन वर्क बताया। इसके अलावा हिन्दू बच्चों के नमाज़ पढ़वाने के आरोपों को टीचर्स ने नकार दिया। साथ ही जिला प्रशासन की जांच में सहयोग देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट पहुंची गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका, धर्मांतरण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया फांसी लगाने का प्रयास, मचा हडकंप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें