Damoh school khulasa: भोपाल। दमोह गंगा जमना स्कूल मामले में IBC 24 का बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक का काफी फैला हुआ साम्राज्य है। यहां दूध बेचने वाले परिवार के पास से अकूत संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा गंगा जमना स्कूल के संचालकों का दमोह सहित मध्यप्रदेश और दूसरे बड़े शहरों में अरबों का कारोबार फैला हुआ है। गंगा जमना बीड़ी के नाम से तेंदुपत्ता के बड़े बाजार पर भी कब्जा है। जंगलों से तेंदुपत्ता संग्रहण में भी एकाधिकार। इतनाा ही नहीं इस मामले में पक्ष विपक्ष के कई बड़े राजनेताओ से सीधे संबंध है।
Damoh school khulasa: आपको बता दें स्कूल संचालक 2000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन का मालिक है। कपड़े के कारखाने, हार्डवेयर का काम, रेत खनन में भी एकतरफा काम है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप से लेकर दाल मिल्क का भी काम है। इसी दाल मिल से सऊदी अरब,यूएई में सप्लाई होती है। धर्मकांटा से लेकर सैकड़ों दुकान इस संचालक के नाम पर है। दिल्ली,भोपाल,जबलपुर, हैदराबाद में कई फ्लैट और आफिस होने की भई जानकारी मिली है। बता दें भोपाल में कई बड़े कपड़ो के शोरूम का उद्धाटव मंत्री ने किया था। Ganga Jamuna School Damoh News
ये भी पढ़ें- फिल्म में रोल पाने के लिए 25 रुपए की सैलेरी पर किया काम, काफी संघर्ष भरा रहा दमदार आवाज वाले इस बॉलिवुड एक्टर का जीवन
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा! खड़े ट्रक में जा घुसी गाड़ी, 5 की मौत 13 घायल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें