Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,दमोह। Damoh News: दमोह के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तारादेही तिराहे के पास एक बैंक कर्मचारी के साथ अज्ञात आरोपियों के द्वारा खुलेआम दिन दहाड़े देशी कट्टा दिखाकर लाखो रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया। वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस एक्टिव हुई और घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
Damoh News: वहीं मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तारादेही तिराहे की है। जहां पर बैंक पीड़ित हरेंद्र सिंह लोधी, जो कोटक बैंक में कैंप मैनेजर की पोस्ट पर पद्स्य है। जिसके साथ आरोपियों ने दिन दहाड़े देसी कट्टा दिखाकर करीब 4 लाख 91 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। वहीं यह लूट की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और सूचना के बाद तेंदूखेड़ा पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।