Court on Ganga jamna school: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में हिंदू लड़कियों को हमजाब पहनाने के बाद जांच में रोज रोज नए खुलासे हो रहे है। परत दर परत काली करतूत खुलती जा रही है। इस मामले में बाल अयोग की टीम गंभीरता से जांच कर रही है। अब इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है और निर्देश जारी किए है।
Court on Ganga jamna school: दमोह के गंगा जमूना स्कूल हिजाब मामले में कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में जांच के बिना सोशल मीडिया पर कोई भी ट्वीट न करें। ऐसे ट्वीट सामाजिक, कानूनी व्यवस्था के विपरीत तौर पर करते है। बता दें इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है जिसे लेकर कई अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जानकारियां दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘धरती मां को पीरियड्स होने पर’ ओडिशा में लड़कियां मनाती है तीन दिवसीय पर्व, जानें क्या है बासुमति स्नाना
ये भी पढ़ें- जिन्होंने शिवाजी महाराज को दिखाई जीवन की डगर, राजमाता जीजाबाई की पुण्यतिथि आज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाघ अभयारण्य में हाथियों की मौत ‘सरकार की ओर से…
14 hours agoमप्र : फर्जी पहचान के बूते परमाणु ऊर्जा विभाग के…
14 hours ago