Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Conversion And Human Trafficking: Image Source-IBC24
दमोह : Conversion And Human Trafficking : जिले में बुधवार रात को क्रिश्चियन कॉलोनी स्थित प्रवीण शुक्ला के मकान में कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। इस छापे में 12 नाबालिग बच्चे बरामद हुए। इन बच्चों के पास से कोई भी दस्तावेज़ नहीं मिला था, जिससे उनकी पहचान और उनसे जुड़े अन्य जानकारी का कोई स्पष्ट विवरण पुलिस को नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया और मामले में जांच रिपोर्ट मांगी।
Conversion And Human Trafficking : बाल कल्याण समिति ने इन बच्चों से पूछताछ की और फिर उन्हें सागर भेजा गया। बीती रात राज्य बाल आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने दमोह शहर के सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रवीण शुक्ला और अनामिका नामक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ धर्मांतरण, मानव तस्करी और अन्य धाराओं में एफ आई आर पंजीबद्ध कर ली है। बाल आयोग ने इस मामले की जांच के लिए दमोह शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।