Announcement to increase the amount of Ladli Behna Yojana
CM Shivraj Singh to visit Damoh on August 23 : दमोह। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह 23 अगस्त को दमोह दौरे पर जा रहे है। शहर के तहसील ग्राउंड में लाडली बहन योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में महिलाओं तथा जनमानस को संबोधित करेंगे। बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री दमोह पहुंचकर सबसे पहले रोड शो करेंगे। जो शहर के तीन गुल्ली से शुरू होगा और शहर के चौराहों चौराहा रोड सो निकाला जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर के तहसील ग्राउंड पहुंचेंगे जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इसको लेकर दमोह प्रशासन तथा पुलिस तैयारियों में पूरी तरह से जुटा हुआ है।
CM Shivraj Singh to visit Damoh on August 23 : बता दें, चार अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दमोह आना था। जिसको लेकर लाखों रुपए खर्च कर पंडाल और अन्य तैयारियां की थीं। उसी दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्यमंत्री का दमोह आगमन स्थगित हो गया। यहां पर उन्हें लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होना था। एक रोड शो भी था, जो निरस्त हो गया था। अब 23 अगस्त को उनका दमोह आना तय हुआ है, जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लग गया है।
(दमोह से IBC24 जितेंद्र गौतम की रिपोर्ट)