Dairy product prices hike from today :

महंगाई की मार.. डेयरी प्रोडक्ट के दाम 20 फीसदी तक बढ़े, देखें नई कीमत

Dairy product prices hike from today : MP कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सांची श्रीखंड, लस्सी के दाम 11 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: May 13, 2022 9:20 am IST

भोपाल। Dairy product prices hike from today :  आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा हैं। मध्यप्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सांची श्रीखंड, पेड़ा, दही, छाछ, लस्सी के दाम 11 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। नए दाम आज यानी शुक्रवार से लागू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कब्जे में लिया हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स

Dairy product prices hike from today : बता दें कि कुछ दिन पहले ही फेडरेशन ने दूध के दाम 4 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे, वहीं अब​ फिर से कीमतों में बढ़ोतरी कर आम जनता के उपर महंगाई का बोझ बड़ा हैं। दूसरी ओर मिल्क प्रोडक्ट के दाम कोरोना काल से पहले बढ़ाए थे।

देखें नई रेट

श्रीखंड – 100 ग्राम 25 रु. 30 रु.
फ्लेवर्ड मिल्क – 200 एमएल 25 रु. 30 रु.
पेडे़ – 250 ग्राम 90 रु. 100 रु.
पेड़े – 500 ग्राम 170 रु. 190 रु.
सादा दही – 200 ग्राम 20 रु. 25 रु.
दही पॉली पैक – 400 ग्राम 25 रु. 30 रु.
पनीर – 200 ग्राम 75 रु. 80 रु.
सादा मही – 500 एमएल 12 रु. 15 रु.
टेबल बटर – 100 ग्राम 46 रु. 52 रु.
गुलाब जामुन 1 किग्रा 200 रु. 220 रु.

यह भी पढ़ें: जब छत्तीसगढ़ का ‘मैना’ हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश, चार लोगों की हो गई थी मौत

 
Flowers