DA Hike Latest News : सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी, महंगाई भत्ते में आज होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

महंगाई भत्ते में आज होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? DA Hike Latest News: Cabinet will Approve Proposal to Increase Dearness Allowance Today

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 09:41 AM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 09:41 AM IST

भोपालः DA Hike Latest News मध्यप्रदेश में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगने की संभावना है। बैठक में सिंचाई परियोजना के विस्तारिकरण को लेकर प्रस्ताव रखा जा सकता है। इसके अलावा पीसीसीएफ का एक पद एक माह तक बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आज सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है। इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है। इसके अलावा बैठक में कई और अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।

Read More : Radha Ashtami 2024 : कल मनाई जाएगी राधा अष्टमी, पूजा में शामिल करें ये पांच चीजें, यहां जानें व्रत नियम, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 

DA Hike Latest News बता दें कि मोहन सरकार ने मार्च के महीने में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में राज्य के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता मिल रहा है। जिस समय मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था, उस समय सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि अभी थोड़ा कठिन समय है। इसके बावजूद हमने स्त्रोत से यह सुविधा देने का प्रयास किया है। उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय और वृद्धि करेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के सामान राज्य के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिल सकता है। इससे संबंधित प्रस्ताव आज कैबिनेट में आने की संभावना है।

Read More : शुक्र गोचर खोलेगा इन राशि वालों की बंद तकदीर का ताला, शेयर बाजार से होगी मोटी कमाई, परिवार में खत्म होगी कलह

कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

बता दें कि सीएम मोहन यादव सीएम मंगलवार सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मंत्रालय पहुंचेगें, जहां कैबिनेट की अहम बैठक लेंगे। दोपहर 1.30 बजे सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे सामान्य प्रशासन की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन एवं एकत्रीकरण और सांची दुग्ध संघ के विषय को लेकर कार्य योजना की बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक लेंगे। इसके बाद 5.20 बजे वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 124वीं बैठक लेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो