MP Weather Alert

प्रदेश पर पड़ेगा तूफान का असर, छाएंगे बादल, मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का जारी किया अलर्ट

MP Weather Alert तूफान मोचा से फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, 3 संभागों में बारिश-आंधी की चेतावनी, जानें IMD का पूर्वानुमान

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2023 / 05:48 PM IST, Published Date : May 7, 2023/5:46 pm IST

MP Weather Alert: भोपाल। चक्रवाती तूफान मोचा का मध्य प्रदेश पर भी असर देखने को मिल सकता है। 7 से 9 मई के बीच बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ के प्रभाव के चलते अगले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान है।वही आज रविवार को इंदौर संभाग में तो भोपाल समेत 8 जिलों में बूंदाबांदी के आसार है।इधर, रविवार को एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

7 जिलों में बूंदाबांदी के आसार

MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग की मानें तो रविवार को इंदौर संभाग के जिलों के अलावा भोपाल, सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है। अगले 4 दिन तक बारिश और आंधी के पूर्वानुमान के चलते अगले हफ्ते तक प्रदेश में तापमान के ज्यादा बढने के आसार कम है।लेकिन दिन में पारा 37 और रात में 25 डिग्री तक पहुंच सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। राजस्थान व तमिलनाडु के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है, एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिससे हल्की नमी आ रही है और हल्के बादल छाए हुए है। 8-9 मई के बीच सक्रिय होने वाले मोका तूफान से हवा का रुख बदलेगा और ग्वालियर में गर्मी की दस्तक हो सकती है।आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने के आसार है।

इन जिलों में होगी बारिश

MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग की मानें वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बना हुआ है। उधर, बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। यह प्रणाली रविवार को अवदाब का क्षेत्र बना सकती है और गहरे अवदाब का क्षेत्र बनने के बाद चक्रवाती तूफान मोका में बदलने की संभावना है। अरब सागर से मिल रही कुछ नमी के कारण रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शाम के समय गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार को इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- ये छोटा सा काम करने से घर बैठे चलकर आएगी नौकरी, प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाए

ये भी पढ़ें- सभी के होश उड़ाने आ रहा Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएंट, फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे आप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें