Covid-19: Health workers in Indore hit by vaccine dose swells to over Rs 100 crore in the country

देश में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े 100 करोड़ के पार पहुंचने की खुशी, इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी

Covid-19: Health workers in Indore hit by vaccine dose swells to over Rs 100 crore in the country कोविड-19 : देश में टीकों की खुराक 100 करोड़ के पार पहुंचने पर इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 12:14 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 अक्टूबर (भाषा) देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों ने बृहस्पतिवार को देशभक्तिपूर्ण गीतों और ढोल की थाप पर थिरककर जश्न मनाया।

पढ़ें- नैनीताल में फंसे भिलाई के सभी 55 पर्यटकों की सुरक्षित वापसी, लोगों ने सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल का जताया आभार 

चश्मदीदों ने बताया कि शहर के रीगल चौराहे के टीकाकरण केंद्र के बाहर यह नजारा देखने को मिला।

पढ़ें- ‘मुझे जिंदा जलाने वाले खुद भगवान को प्यारे हो गए’.. साध्वी प्रज्ञा के बयान से बवाल

देशभक्ति के गीतों और ढोल की थाप पर थिरक रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष तौर पर तैयार टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर देश में महामारी रोधी टीकों की खुराक 100 करोड़ के पार पहुंचने की उपलब्धि का जिक्र था।

पढ़ें- जुकाम के संबंध में ये 6 मान्यताएं हैं प्रचलित, विशेषज्ञों ने बताई सच्चाई

इस मौके पर मौजूद जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में पात्र आयु वर्गों के 29.12 लाख लोगों को महामारी रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इनमें शामिल 16.51 लाख लोग टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 34 नए केस, रायपुर सहित कई जिलों में बढ़े मामले 

गुप्ता ने बताया, ‘‘अब भी कई लोग ऐसे हैं जो तय अवधि के बाद भी कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से हमारी अपील है कि वे महामारी से पूर्ण बचाव के लिए टीके की दूसरी खुराक जल्द लें।’’

 

 
Flowers