रीवा, नौ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोगों की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता को रेखांकित करते हुए शनिवार को कहा कि आजकल दंपति बिस्तर पर साथ बैठे हुए भी मोबाइल पर ही बातचीत करते हैं।
मिश्रा ने यहां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मानवता, सौहार्द और व्यक्तिगत संबंध को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समाधान खोजें क्योंकि प्रौद्योगिकी लोगों के जीवन में खुद को स्थापित कर रही है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
लोकसभा सदस्य ने उपकरणों की सर्वव्यापकता के बीच मानवता, सौहार्द, प्रेम और मानवीय संबंध को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने पूछा कि हमारा समाज दिव्य और सुगंध से भरा कैसे बना रह सकता है। मिश्रा ने कहा कि सामाजिक मूल्यों की रक्षा करना एक बड़ा काम होगा।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र और शोधकर्ता होने के नाते यह आपके सामने एक चुनौती है कि आप इस समस्या से कैसे निपटेंगे?
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Gwalior Hit And Run Case : ट्रक ने बाइक सवार…
2 hours ago