वीजा को लेकर दम्पति को इंदौर हवाई अड्डे पर रोका गया, वापस शारजाह भेजा जाएगा |

वीजा को लेकर दम्पति को इंदौर हवाई अड्डे पर रोका गया, वापस शारजाह भेजा जाएगा

वीजा को लेकर दम्पति को इंदौर हवाई अड्डे पर रोका गया, वापस शारजाह भेजा जाएगा

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 12:49 PM IST, Published Date : September 18, 2024/12:49 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 सितंबर (भाषा) शारजाह से इंदौर आए एक दंपति को वीजा संबंधी तकनीकी दिक्कतों के चलते स्थानीय हवाई अड्डे पर रोका गया है और उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के इस शहर वापस भेजा जाएगा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दंपति एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये मंगलवार रात शारजाह से इंदौर पहुंचा था, लेकिन उनके वीजा के मुताबिक वह दिल्ली के हवाई अड्डे से ही भारत में प्रवेश कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चूंकि दंपति को इंदौर के हवाई अड्डे से भारत में दाखिल होने की अनुमति नहीं है, इसलिए उन्हें आव्रजन नियमों के तहत स्थानीय अड्डे पर रोका गया है।

अधिकारी ने बताया कि दंपति को एयर इंडिया एक्सप्रेस की बृहस्पतिवार देर रात की अगली उड़ान से दोबारा शारजाह भेजा जाएगा।

भाषा हर्ष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)