Couple Make Romance in Hotel, Police Caught in Redhanded

शहर के इस होटल में पुलिस की दबिश, कमरों के अंदर इस हाल में मिले 16 लड़के-लड़कियां, दो कर्मचारी भी हिरासत में

शहर के इस होटल में पुलिस की दबिश, कमरों के अंदर इस हाल में मिले 8 जोड़े, Couple Make Romance in Hotel, Police Caught in Redhanded

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 04:33 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 4:33 pm IST

बैतूलः Couple Make Romance in Hotel मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक होटल में पुलिस ने रविवार को दबिश दी है। पुलिस ने अलग-अलग होटलों से 8 जोड़ों को हिरासत में लिया है। ये सभी जोड़े अलग-अलग कमरों में थे। इसके अलावा पुलिस ने दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More : Pendra news: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, काम के दौरान कर्मचारी ही कर रहे ऐसी गलतियां

Couple Make Romance in Hotel दरअसल, जिले के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक होटल में पुलिस को अनैतिक काम होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी। पुलिस ने इस होटल से 8 जोड़ों को हिरासत में लिया है। ये सभी कपल होटल के अलग-अलग कमरों में थे। इसके अलावा पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

Read More : cyclone mokha : चक्रवात मोखा दिखाएगा अपना प्रकोप, हाई अलर्ट पर आपदा प्रबंधन कर्मी

 
Flowers