पन्ना: Dhirendra Shastri se mafi mangkar Dampati ne ki khudkushi शनिवार दोपहर का वक्त था जब प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई संजय सेठ और मीनू सेठ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे अनसुलझी कहानी समझ में आ रही थी, लेकिन जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी परत दर परत सब चीज सामने आ गई। मरने से पहले संजय सेठ ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें संजय सेठ ने कहा है कि हम उस व्यक्ति की चीटिंग से परेशान हैं और जिन व्यक्तियों से पैसे मिलने हैं, वो लोग पैसे नहीं दे रहे हैं। मृतक का बाकायदा सुसाइड नोट भी जारी किया गया है और लास्ट में उन्होंने यह कहा कि मेरे बच्चे मुझे माफ कर देना लव यू बच्चा कह कर जिंदगी से अलविदा हो गए।
Dhirendra Shastri se mafi mangkar Dampati ne ki khudkushi मिली जानकारी के अनुसार मौके से मिली डायरी में लाखों रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ है और जिनसे पैसे लेने हैं उनका नाम भी लिखा हुआ है। मृतक ने विधायक के बेटे से पैसे मिलने का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है किइन सब पैसों से मेरे बच्चों की शादी और पढ़ाई के काम आएंगे। अपनी बहुत बड़ी मजबूरी के कारण मैं और मेरी पत्नी दोनों आत्महत्या कर रहे हैं।
Read More: नोवाक जोकोविच ने की राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी, 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन
वहीं, मृतक का वीडियो भी सामने आया है। सामने आए इस वीडियो में मृतक ने कहा है कि गुरु जी माफ करना यदी अगला जन्म मिले तो आपके पक्के भक्त के रूप में ही जन्म मिले। बागेश्वर महाराज का परम भक्त होने के चलते अपने गुरु महाराज से माफी मांग कर दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गया।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
5 hours ago