MP Assembly Election Result 2023 : भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। ईवीएम के खुलते ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा।
प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है। अब देखना तो ये होगा कि आखिर प्रदेश में सत्ता किसके हाथ लगेगी। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है और अब से थोड़ी देर में ईवीएम मशीनों के मतों की गिनती होगी।
Follow us on your favorite platform: