Counting of votes for by-election to Budhni and Vijaypur assembly

Counting of by-election to Budhni and Vijaypur assembly: बुधनी, विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतगणना शनिवार को; भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

अधिकारी ने बताया कि विजयपुर सीट के लिए वोटों की गिनती जिला मुख्यालय श्योपुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी और पूरी प्रक्रिया 21 ‘राउंड’ में पूरी होगी।

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 12:02 AM IST
,
Published Date: November 22, 2024 11:05 pm IST

भोपाल: Counting of votes for by-election to Budhni and Vijaypur assembly  मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतों की गिनती शनिवार को होगी। इन सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है। शुक्रवार को एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

अधिकारी ने बताया कि विजयपुर सीट के लिए वोटों की गिनती जिला मुख्यालय श्योपुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी और पूरी प्रक्रिया 21 ‘राउंड’ में पूरी होगी।

Counting of by-election to Budhni and Vijaypur assembly उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई बुधनी सीट के लिए मतों की गिनती जिला मुख्यालय सीहोर के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी और गणना 13 ‘राउंड’ में पूरी होगी। मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव में 13 नवंबर को क्रमशः 77.85 प्रतिशत और 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। विजयपुर में उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया। बाद में उन्हें मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया।

रावत ने कांग्रेस के आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ​​के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

बुधनी सीट जून में विदिशा से मौजूदा भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई। चौहान को बाद में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और उन्हें कृषि विभाग का महत्वपूर्ण प्रभार दिया गया। चौहान के करीबी सहयोगी रमाकांत भार्गव ने बुधनी में पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

read more: डिवाइन पावर एनर्जी ने विमलेश इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए समझौता किया

read more: उप्र : आरएसएस के सह सरकार्यवाह आलोक करेंगे अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह का उद्घाटन