भोपाल। cotton left in private part after delivery राजधानी के कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां तीन दिन पहले एक महिला की डिलवरी हुई थी। स्टाफ ने मरीज की डिलीवरी कराने के लिए प्राइवेट पार्ट में चीरा लगा दिया। प्राइवेट पार्ट में टांके लगाए तो कॉटन बैंडेज ही छोड़ दिया।
cotton left in private part after deliveryइस बात का पता तब चला जब तीन दिन बाद पीड़िता को परेशानी हुई। तब परिजनों ने महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाकर कॉटन को निकलवाया। आपको बता दें कि कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की हालत गंभीर हो गई थी। बताया जा रहा है कि प्रसूता की जनरल वार्ड में डिलवरी की गई थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि महिला की डिलवरी पुरुषों के सामने की गई है।
Follow us on your favorite platform: