भोपाल: मध्य प्रदेश में में 25-26 अगस्त को चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। महाअभियान के दुसरे दिन भी सरकार ने टारगेट से कंही ज्यादा वैक्सीन लगाईं है यह दो दिन में अब तक की सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है।
मध्यप्रदेश में दो दिन तक चले कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान पार्ट टू में अब तक की सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है। पहले दिन तय टारगेट से 114 फीसदी से ज्यादा 24 लाख 20 हजार 374 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, दूसरे और आखिरी दिन सरकार का टारगेट दस लाख वैक्सीन का था लेकिन टारगेट से आगे 12 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। आखिरी दिन केवल दूसरी डोज वालों को ही वैक्सीन लगाई गई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीन सेंटर्स पर जाकर लोगों का उत्साह भी बढ़ाया।
Read More: महंगाई पर सियासी प्रोपेगेंडा! महंगाई की आग से झुलस रही जनता को कब मिलेगी राहत?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर लोगों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे। इंदौर और रतलाम पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ केंद्रों का जायजा लिया बल्कि इंदौर में जहां गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और आशा कार्यकर्ता से राखी भी बंधवाई। वहीं, रतलाम में उन्होंने सेंटर पर बांटी जाने वाली चाय का लुत्फ उठाया।
अभियान के दौरान शिवपुरी में दिलचस्प तस्वीर दिखी। कलेक्टर और एसपी खुद ऑटो रिक्शा में सवार होकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों से माइक पर अपील करते नजर आए। फिलहाल, टीकाकरण के महाअभियान का दूसरा दौर भी एक रिकॉर्ड बनाकर खत्म तो हो गया लेकिन जिम्मेदारी पर विराम नहीं लगा है। बल्कि उन लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है जो अब तक वैक्सीन से चूके हुए हैं।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
3 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
3 hours ago