भोपाल, तीन दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने यहां उससे अलग रह रही पत्नी और साली की मंगलवार को कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका शुक्ला ने बताया, ‘‘एएसआई की पहचान योगेश मरावी के रूप में हुई है। उसकी पत्नी विनीता अपनी बहन के साथ ऐशबाग इलाके में एक फ्लैट में रहती थी, जहां मरावी सुबह आया और दोनों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दोनों महिलाओं की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी।’
उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाली इन महिलाओं की घरेलू सहायिका ने उनके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने बाद में पुलिस को सूचित किया।
शुक्ला ने बताया कि आरोपी पूर्वाह्न करीब 11 बजे फ्लैट पर पहुंचा और उसने घर में घुसते ही घरेलू सहायिका को बाहर धकेल दिया और अपराध करने से पहले अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में वह फ्लैट पर आता दिख रहा है।
पुलिस के अनुसार मरावी फिलहाल मंडला में ड्यूटी पर तैनात था और उसने करीब 10 साल पहले विनीता से शादी की थी।
डीसीपी ने बताया कि विवाद के चलते वे लंबे समय से अलग रह रहे थे। शुक्ला के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)