Controversy over applying Tilak in indore school

Indore News : स्कूल में तिलक लगाने को लेकर हुआ विवाद, प्रिंसिपल ने कहा-‘कलेक्टर जैसा कहेंगे वैसा करेंगे’, वीडियो वायरल

Controversy over applying Tilak in indore school: मध्यप्रदेश के इंदौर धार रोड परप स्कूल में तिलक लगाने को लेकर विवाद सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2023 / 01:11 PM IST
,
Published Date: July 9, 2023 1:11 pm IST

Controversy over applying Tilak in indore school : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर धार रोड परप स्कूल में तिलक लगाने को लेकर विवाद सामने आया है। जहां स्कूल में बच्चे तिलक लगाकर पहुंच रहे थे। बच्चों को तिलक हटाकर स्कूल में आने के लिए कहा गया था नहीं तो स्थानांतरण पत्र देने की धमकी दी गई। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रिंसिपल ने कहा कि कलेक्टर ने जैसा कहा है हम वैसा ही करेंगे। बता दें कि ये घटना शनिवार के दोपहर की है। वहीं स्कूल का नाम श्री बाल विज्ञान शिशु विहार है।

read more : ‘महिलाओं में ये आदत बड़ी बुरी होती है’ SDM Jyoti Maurya केस के बीच जया किशोरी ने बताई औरतों की सच्चाई

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें