MP Politics : ‘सड़कों को खोदकर मिट्टी डाल दो और खेती करो’… ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक, अब प्रदेश में जमकर कट रहा बवाल

'सड़कों को खोदकर मिट्टी डाल दो और खेती करो'... ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक, Controversial statement of Congress MLA Satish Sikarwar, politics heated

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 10:37 AM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 10:37 AM IST

ग्वालियरः MP Politics मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने लोगों से सड़कों को खोदकर खेती करने की अपील कर दी है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के पैसों में कटौती की जा रही है। सरकार ग्वालियर, मुरैना, इंदौर, भोपाल जैसे बड़े नगरीय निकायों को 200-400 करोड़ रुपए दें, ताकि उससे गड्डों को भरा जा सकें। शहरों में नाले बनाए जा सकें। अगर सरकार पैसा नही देती है तो मैं जनता से अपील करूंगा कि बची कुची सड़कें हैं, उसमें खोदकर मिट्टी डालकर खेती करना शुरू कर दें। बता दें कि सतीश की पत्नी डॉ. शोभा सिकरवार कांग्रेस की महापौर है। अब इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता जहां सतीश के बयान का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं।

Read More : today gold price: आम जनता को बड़ा झटका, त्योहारी सीजन से पहले 1700 रुपए महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने लाख रुपए 

MP Politics कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब बातें सुनी नहीं जाएं तो प्रदर्शन करने भी अधिकार है। सतीश सिकरवार ग्वालियर से विधायक और उनकी पत्नी महापौर हैं। ग्वालियर की सड़कें बदहाल है। नागरिक परेशान हैं और लगातार मांग करने के बाद उसकी पूर्ति न हो तो फिर क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि सतीश सिकरवार ने जनता से अपील की है कि रोड के ऊपर ही मिट्टी डालकर खेती करें। क्योंकि रोड तो बची नही है और जब रोड बची ही नहीं है तो किस काम की। ये एक विरोध करने का तरीका है। अपनी आवाज पहुंचाने का तरीका है।

Read More : Afcons Infrastructure IPO Date: शेयर बाजार से करना चाहते हैं मोटी कमाई तो आ गया सुनहरा अवसर, जल्द आ रहे 5 नए IPO

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp