MPPSC Question Papers 2022 : भोपाल। 19 जून को हुए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) प्रिलिम्पस परीक्षा के प्रश्न पत्र पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, MPPSC Prelimps में अब महात्मा गांधी पर पूछे गए लेखांश पर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले इस परीक्षा में पाकिस्तान कश्मीर को सौंपने को लेकर सवाल किये गए थे। जिसके बाद से पेपर का पेज वायरल होने लगा। जिसके बाद प्रश्नपत्र छापने वालों पर कार्रवाई की गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More : Horoscope 22 June: केतु ने बदली अपनी दिशा, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
बता दें कि लेखांश में पूछा गया कि एक मिल मालिक ने 60 आवारा कुत्तों को मार डाला, पर बाद में पश्चाताप की अनुभूति कर गांधीजी से भेंट की। जिन्होंने उसके इस कृत्य को अंततोगत्वा उचित प्रतिपादित किया। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। जबकि इससे पहले, MPPSC के प्रीलिम्स एग्जाम में ही पूछा गया था- क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए? इसमें जवाब के लिए दिए गए चार विकल्प में एक ऑप्शन हां में था। जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले में जिम्मेदारों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिखी थी।
Read More : मां-बाप के मोबाइल से अश्लील पोस्ट करता था 13 साल का बच्चा, ऐसे हुआ खुलासा
परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्नपत्र पर सवाल उठने के कारण एमपीपीएसी विवादों में घिर गया। इसपर कई कोचिंग संस्थानों, परीक्षार्थियों ने इस पर सख्त आपत्ति भी जताई। मंगलवार को आयोग ने फैसला लेते हुए प्रश्न पत्र में से यह प्रश्न विलोपित कर दिया। इस मामले में PSC प्रवक्ता रवींद्र पंचभाई ने विवादित प्रश्न को लेकर कहा, इसके नंबर काउंट नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा पेपर सेटर और मॉडरेटर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अब वे किसी भी प्रदेश में पेपर सेट नहीं कर सकेंगे। बुधवार को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद इस पर आपत्तियां आएंगी।